
दिल्ली के वसंत कुंज स्थित DLF प्रोमेनेड, DLF एम्पोरियो और एंबिएंस मॉल पानी की गंभीर कमी के कारण बंद होने की कगार पर हैं। इस मॉल में पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मॉल प्रबंधन के मुताबिक लगभग 70 प्रतिशत टॉयलेट बंद हैं और रेस्टोरेंट्स में बर्तन धोने तक के लिए पानी नहीं है। अगर जल बोर्ड शीघ्र ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं करता, तो मॉल्स को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ सकता है।
राजधानी दिल्ली में पहली बार ऐसा अभूतपूर्व संकट देखने को मिल रहा है और वह भी मॉल में; दक्षिण दिल्ली के वसंत कुंज स्थित तीन बड़े और मशहूर शॉपिंग मॉल- डीएलएफ प्रोमेनेड, डीएलएफ एम्पोरियो और एंबिएंस मॉल अब पानी की गंभीर कमी के कारण बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं।
ये वही मॉल हैं, जहां आम दिनों में देश-विदेश के नामचीन सेलिब्रिटी, विदेशी पर्यटक और हाई-प्रोफाइल खरीदार पहुंचते हैं, लेकिन अब इन आलीशान और भव्य मॉल्स की चमक के पीछे पानी का संकट गहराता जा रहा है, जिसने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है।
मॉल प्रबंधन के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल बोर्ड की ओर से पानी की सप्लाई ठप है । स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि तीनों मॉल्स में लगभग 70 प्रतिशत टॉयलेट बंद करने पड़े हैं । रेस्टोरेंट्स में बर्तन धोने से लेकर ग्राहकों को पीने का पानी देने तक दिक्कतें बढ़ गई हैं । कई आउटलेट्स को अस्थायी रूप से सर्विस सीमित करनी पड़ी है।
