
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एआईएमआईएम (AIMIM) बड़ी घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी राज्य की लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो पिछली बार से पांच गुना ज्यादा है । इमान ने कहा कि एआईएमआईएम बिहार में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश कर रही है और जल्द ही समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिश होगी।
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक माहौल गरमाने लगा है. एक तरफ जहां एनडीए और इंडी एलायंस में सीट बंटवारे को लेकर अब तक बात नहीं बनी है वहीं दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। पार्टी ने कहा है कि वह इस बार करीब 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जो 2020 के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है ।
बिहार में थर्ड फ्रंट बनाने की कोशिश में ओवैसी
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने शनिवार को कहा, ‘हमारा लक्ष्य बिहार में तीसरा विकल्प तैयार करना है, एनडीए और महागठबंधन दोनों को इस बार हमारी मौजूदगी का एहसास होगा.’ उन्होंने बताया कि पार्टी कुछ समान विचारधारा वाले दलों से भी बातचीत कर रही है, ताकि एक ‘थर्ड फ्रंट’ (Third Front) खड़ा किया जा सके।
